टेक्नोलोजी

ChatGPT Go Plan India: OpenAI ने भारत में लॉन्च किया नया सब्सक्रिप्शन, जानें कितने रुपये में मिलेगा 1 महीने का सब्सक्रिप्शन..

ChatGPT Go Plan India OpenAI ने भारत में ChatGPT Go प्लान लॉन्च कर दिया है। ये ChatGPT का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान है। ChatGPT Go प्लान का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये रखा गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि सभी चैटजीपीटी सब्सक्रिप्शन प्लान की पेमेंट यूपीआई के माध्यम से की जा सकेगी, जिससे पूरे देश के यूजर्स के लिए ओपनएआई के एडवांस्ड एआई फीचर्स तक पहुंच आसान हो जाएगी। कंपनी ने कहा, ‘‘ ओपनएआई, चैटजीपीटी गो की शुरुआत कर रहा है, जो एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान है। इसे पूरे भारत में एडवांस्ड एआई फीचर्स को ज्यादा सुलभ और किफायती बनाने के लिए तैयार किया गया है।’’

 

चैटजीपीटी के पास उपलब्ध हैं 2 और प्लान

चैटजीपीटी गो के अलावा, दो अन्य प्लान उपलब्ध हैं। इसमें चैटजीपीटी प्लस (1999 रुपये प्रति माह) शामिल है। उन पेशेवरों और उद्यमों के लिए जिन्हें उच्च पैमाने, अनुकूलन एवं सबसे एडवांस मॉडल तक पहुंच की आवश्यकता है उनके लिए ओपनएआई के पास चैटजीपीटी प्रो है, जिसका मासिक सब्सक्रिप्शन 19,900 रुपये में उपलब्ध है। भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। चैटजीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट निक टर्ली ने कहा कि ओपनएआई इस बात से प्रेरित है कि भारत में लाखों लोग सीखने, काम करने, रचनात्मकता और समस्या का समाधान तलाशने के लिए प्रतिदिन चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं।

 

Read more Cg Current News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति : मुख्यमंत्री साय

 

अमेरिका के बाद भारत चैटजीपीटी का सबसे बड़ा बाजार

ChatGPT Go Plan Indiaटर्ली ने कहा, ‘‘ चैटजीपीटी गो के साथ हम इन क्षमताओं को और भी ज्यादा सुलभ बनाने और यूपीआई के माध्यम से भुगतान को और भी आसान बनाने के लिए उत्साहित हैं।’’ कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अमेरिका के बाद भारत ओपनएआई का सबसे बड़ा बाजार है और जल्द ही वैश्विक स्तर पर ये इसका सबसे बड़ा बाजार बन सकता है। ऑल्टमैन ने कहा था, ‘‘ भारत में ये अविश्वसनीय रूप से तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही यूजर्स एआई का जिस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, भारत के नागरिक जैसे इसका उपयोग कर रहे हैं, वो वाकई बेहद अद्भुत है।

Related Articles

Back to top button