ChatGPT Atlas Features: OpenAI ने लॉन्च किया नया Atlas ब्राउजर, Google Chrome को देगी सीधा टक्कर

ChatGPT Atlas Features साधारण फीचर्स वाले ब्राउजर अब पुरानी बात हो चुकी है क्योंकि अब AI Browsers का ट्रेंड शुरू हो गया है. OpenAI ने यूजर्स के लिए ChatGPT Atlas, अपने पहले एआई पावर्ड वेब ब्राउजर को लॉन्च कर दिया है. इस ब्राउजर की सीधी टक्कर Perplexity के नए एआई Comet Browser और Google Chrome से होगी. ओपनएआई का ये नया एआई ब्राउजर आप लोगों के वेब ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा. एटलस का मकसद लोगों के वेब के साथ इंटरेक्शन के तरीके को बदलना है. क्लिक और स्क्रॉल करने के बजाय अब यूजर्स ब्राउजर में दिए चैटजीपीटी की मदद से कई काम करवा सकते हैं.
Flight Booking और डॉक्यूमेंट्स को समराइज करने जैसे कई काम आप ChatGPT Atlas की मदद से कर पाएंगे. ये एआई ब्राउजर इतना ज्यादा समझदार है कि ये समझ सकता है कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं और आपके लिए काम पूरा कर सकता है और वह भी बिना कॉपी-पेस्ट किए या पेज छोड़े.
ओपनएआई चैटजीपीटी एटलस को नेक्स्ट जेनरेशन ब्राउज़र के रूप में पेश कर रहा है जो न केवल तेज और आकर्षक है, बल्कि अधिक इंटरैक्टिव और इंटेलिजेंट वेब एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है. एटलस के मुख्य रूप से तीन स्तंभ हैं, चैट, मेमोरी और एजेंट और ये ब्राउजर इसी के इर्द-गिर्द घूमता है.
ChatGPT Atlas Featuresचैटजीपीटी एटलस का सबसे दिलचस्प फीचर में से एक है एजेंट मोड. इस मोड में एआई ब्राउज़र यूजर्स की ओर से वेबसाइट के साथ इंटरैक्ट कर सकता है. यह कई वेबसाइटों पर जाकर शोध कर सकता है, प्रोडक्ट खरीद सकता है और ट्रिप को प्लान कर सकता है. फिलहाल ये फीचर अभी चैटजीपीटी प्लस, प्रो और बिजनेस अकाउंट के लिए प्रीव्यू में उपलब्ध है. macOS के लिए ये एआई ब्राउजर उपलब्ध है लेकिन विंडोज, आईओएस और एंड्रॉयड के लिए फिलहाल ये ब्राउजर डेवलपमेंट स्टेज में है.