टेक्नोलोजी

ChatGPT 5: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5, यहां जानें इसके धांसू फीचर्स..

ChatGPT 5 लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका तकनीकी दुनिया को बेसब्री से इंतज़ार था। OpenAI ने अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल GPT-5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह नया मॉडल न सिर्फ अब तक के सभी पुराने AI मॉडल्स को पीछे छोड़ देगा, बल्कि यह OpenAI के O-सीरीज मॉडल्स (जिन्हें ChatGOT भी कहा जाता है) की भी जगह लेगा।

एक ही प्लेटफॉर्म, कई क्षमताएं

GPT-5 को OpenAI ने एक यूनीफाइड एआई सिस्टम के रूप में पेश किया है, यानी अब अलग-अलग टूल्स और टॉगल्स की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले के वर्ज़न में ‘Think Longer’ जैसा विकल्प दिया गया था, लेकिन GPT-5 में रीजनिंग अब ऑटोमैटिकली होती है। यानी अब कोई भी जटिल सवाल पूछें, GPT-5 खुद-ब-खुद गहराई से सोचकर जवाब देगा।

 

जैसे किसी एक्सपर्ट से हो रही हो बातचीत

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने GPT-5 को PhD लेवल की नॉलेज वाला मॉडल बताया है। उनका कहना है कि इस मॉडल के साथ बातचीत करते हुए यूज़र को ऐसा एहसास होगा, मानो वो किसी टॉपिक के एक्सपर्ट से बात कर रहे हों।

 

कोडिंग में भी दिखाएगा कमाल

GPT-5 को कंपनी ने अब तक का सबसे दमदार कोडिंग मॉडल बताया है। यह न सिर्फ जटिल फ्रंटएंड जनरेशन में दक्ष है, बल्कि डिबगिंग और UI डिजाइन जैसे कार्यों में भी शानदार प्रदर्शन करता है। OpenAI का दावा है कि अब सिर्फ एक प्रॉम्प्ट से पूरी वेबसाइट तैयार की जा सकती है – वो भी पूरी तरह रिस्पॉन्सिव और यूज़र फ्रेंडली।

 

पहले से कम होगी गलती की गुंजाइश

GPT-5 को खासतौर पर ज्यादा फैक्चुअली एक्युरेट बनाने पर ध्यान दिया गया है। OpenAI का कहना है कि GPT-4o की तुलना में GPT-5 के जवाबों में तथ्यों की गलतियां 45 प्रतिशत तक कम होंगी। यानी अब आपको अधिक भरोसेमंद और सटीक जानकारी मिलेगी

 

Read more Stock market News: शेयर बाजार में हाहाकार ! लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट

 

 

जानिए कीमत और वर्जन

 

GPT-5 को कंपनी ने तीन वर्ज़न में लॉन्च किया है –

 

ChatGPT 51. GPT-5 Mini – सीमित समय के लिए फ्री रहेगा और पेड यूज़र्स की डेली लिमिट खत्म होने पर एक्सेसिबल रहेगा।

2. GPT-5 Regular – मिड रेंज फीचर्स के साथ।

3. GPT-5 Pro – यह सबसे एडवांस वर्ज़न है, जिसकी मासिक सब्सक्रिप्शन कीमत 200 डॉलर रखी गई है

Related Articles

Back to top button