Chandra Grahan 2025: 14 मार्च को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें समय और सूतक काल के बारे में…

Chandra Grahan 2025: होली के दिन साल 2025 में साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार, चंद्रग्रहण 14 मार्च की सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर दिन में लगभग 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। यानि होली भी चंद्र ग्रहण के दौरान ही खेली जाएगी। हालांकि चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए इसका सूतक भी भारत में मान्य नहीं होगा। चंद्र ग्रहण का प्रभाव राशिचक्र की सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं जिनके लिए चंद्रग्रहण बेहद प्रतिकूल साबित हो सकता है। खासकर होली के बाद के 2 हफ्ते इन राशियों के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहेंगे। आइए जान लेते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां।
कर्क राशि
चंद्रमा आपकी ही राशि के स्वामी है। इसलिए चंद्रग्रहण की घटना आपके लिए शुभ नहीं मानी जा सकती। इसके कारण आपको मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। निर्णय लेने में भी कर्क राशि वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। करियर और धन से जुड़ा कोई भी फैसला इस दौरान बिना सोच-विचार के न लें। नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, आपके सहकर्मी आपके कार्य में कमियां निकालते दिख सकते हैं। घर के माहौल को खुशनुमा करने के लिए भी आपको मेहनत करनी होगी। उपाय के तौर पर शिव चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि
आपकी ही राशि में साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा, इसलिए आपके जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपकी आमदनी पर चंद्रग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान संचित धन न चाहते हुए भी आपको खर्च करना पड़ सकता है। होली के बाद आपको किसी भी तरह का निवेश बिना किसी की सलाह के नहीं करना चाहिए। काम को लेकर अधिक भागदौड़ के कारण आपकी सेहत पर भी इस दौरान बुरा असर देखने को मिलेगा। किसी पर भी आवश्यकता से अधिक भरोसा करने से बचें नहीं तो धोखा मिलने की आशंका है। जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत होगी। उपाय के तौर पर सफेद चीजों का दान करें।
कन्या राशि
Chandra Grahan 2025चंद्र ग्रहण के कारण आप धन से जुड़ी समस्याओं से जूझ सकते हैं। आपके या परिवार के किसी व्यक्ति की तबीयत पर काफी धन खर्च हो सकता है, इसलिए अपना भी और घरवालों का भी ख्याल रखें। बेवजह का वाद-विवाद सामाजिक स्तर पर इस राशि के जातकों की छवि को खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से गलतफहमियां भी पैदा हो सकती हैं, इसलिए दूसरों की बजाय अपने पार्टनर की बात सुनने की कोशिश करें। नौकरी की तलाश में हैं तो कड़ी मेहनत इस दौरान आपको करनी पड़ेगी। उपाय के तौर पर जरूरत मंदों को दूध, घी, मिठाई आदि दान करें