Chandigarh News: बदमाशों ने पुलिस पर की 4 राउंड फायरिंग, कांस्टेबल ने भाग कर बचाई जान…

Chandigarh News चंडीगढ़ में सेक्टर 38 में गणतंत्र दिवस के चलते नाकाबंदी की गई थी. बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक सफेद मारुति फ्रांक्स कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया. घटना थाना 39 क्षेत्र की है, जहां बीट कांस्टेबल प्रदीप और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप पर हमला हुआ.
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए सेक्टर 38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बाहर थाना 39 के कांस्टेबल प्रदीप ने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार मारुति कार ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया.
पुलिस पर की फायरिंग
नाकाबंदी के दौरान बीट कांस्टेबल प्रदीप को सफेद मारुति फ्रांक्स कार पर शक हुआ. प्रदीप ने कार को रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक इशारा देखने के बाद भी रुका नहीं और कार को तेज रफ्तार में भगा ले गया. कुछ दूरी पर उसने एक व्यक्ति को कार से उतार दिया, जिसे प्रदीप ने दबोच लिया.
पुलिस आरोपी की जांच में जुटी
Chandigarh Newsपुलिस ने इस केस में जांच शुरू कर दी है और गाड़ी किसके नाम पर थी इसकी जांच की जा रही है. अब तक की तफतीश में पुलिस को पता चला है कि जिस तेज रफ्तार सफेद मारुति कार में आरोपी आए और भागे, वह कार लुधियाना की ज्योति वर्मा नामक महिला के नाम पर है. अब पुलिस की एक टीम लुधियाना जाकर ज्योति वर्मा से इस केस को लेकर पूछताछ करेगी.