खेल

Champions Trophy IND vs NZ: कल दुबई में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी मैच, जानें कब और कहां देखें मैच…

Champions Trophy IND vs NZ: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो ग्रुप मैच जीत लिए हैं. अब वह तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल दिखा सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार दोपहर 2.30 बजे से मैच खेलेंगी. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने उसे 6 विकेट से रौंदा था. भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से हुआ. उसने यह मैच भी 6 विकेट से जीत लिया. अब आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा.

 

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. जबकि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. गिल फिलहाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं. जबकि कोहली दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 122 रन बनाए हैं.

 

बॉलिंग में शमी-राणा ने दिखाया कमाल

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर हैं. शमी ने 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. जबकि हर्षित राणा ने 2 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं.

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इसके बाद 9 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा.

 

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

 

Read more CG Board Exam News: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, एग्जाम से पहले जान लें गाइडलाइंस..

 

Champions Trophy IND vs NZन्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, जैकब डफी

Related Articles

Back to top button