देश

Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन, अलकनंदा नदी पर बना पुल गिरा…

Chamoli New गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब, और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। बुधवार को 10 बजे करीब गोविन्दघाट पुलना सड़क पर निर्मित मोटर पुल चट्टान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी के साथ साथ पुलना व भ्यूडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनन्दा नदी के उस पास फंस गए हैं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है।

 

कहा कि प्रशासन और लोक निर्माण विकास के अधिकारियों को घटना स्थल का सॉल्यूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। समाधान प्लान मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि खड़े वाहनों सहित पुलना गांव के ग्रामीणों की आवाजाही बाधित है किसी के घायल होंने की सूचना नहीं है

 

हेमकुंड, बदरीनाथ, औली, गौरसों में बर्फबारी

Chamoli Newsचमोली जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम ,हेमकुंड साहिब, गौरसों ,औली सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में वर्षा हुई है वहीं दोपहर बाद आसमान में बादलो के बीच हल्की धूप खिली रही ।

Related Articles

Back to top button