छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में भारी पड़ेंगे अगले 24 घंटे! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

 CG Weather Update Today छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात से मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार की रात पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हुई। इतना ही नहीं शनिवार की सुबह और शाम भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहे। शनिवार रात भी रायपुर समेत कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में BDS छात्रा श्वेता सिंह की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौकाने वाला खुलासा, कॉलेज के दो कर्मियों पर FIR दर्ज

 

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, मोहला-मानपुर, धमतरी समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो रही है।

 

यह भी पढ़ें: PM Modi: मन की बात का 124वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी

 

मौसम विभाग ने जनता से की अपील

CG Weather Update Today: इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, बारिश के दौरान घर, ऑफिस या दुकान से बाहर न निकले। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि, अगर कोई घर से बाहर है और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो किस सुरक्षित जगह ही रुके।

 

अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना (Heavy to Very Heavy Rainfall Alert):

  • मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर हो सकती है भारी से अति भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rainfall in Mungeli, Korba, Kanker)।

मध्यम से भारी वर्षा की संभावना (Moderate to Heavy Rainfall):

  • जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बलोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागाँव और नारायणपुर में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।

अगले 48 घंटों में संभावित प्रभावित जिले:

CG Weather Update Todayजीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा – मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

 

Related Articles

Back to top button