Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today; छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी, अगले 5 दिनों तक इन इलाकों में कम होगी बारिश..

CG Weather Update Today प्रदेश में बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। बीते दो दिनों से धुप निकल रही है, लेकिन प्रदेश की जनता को बारिश का इंतजार है। पांच दिनों तक लगातर हुई बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले और डैम उफान पर है। प्रदेश के कई इलाके ऐसे भी है जहां रुक-रुककर हल्की से भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आगे चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है।

 

 

इन जिलों में होगी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक दुर्ग, रायपुर और बस्तर में कम बारिश होगी। इतना ही नहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में अगले 4 दिन मध्यम से भारी बारिश होने संभावना जताई गई है।

 

यह भी पढ़ें: Rashifal: आज इन पांच राशि वालों को धन के मामलों में मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़िए 13जुलाई का राशिफल

बिजली गिरने की भी है संभावना

CG Weather Update Todayमौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और शाम होते तक भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है और लोगों से बिना काम के घर से ना निकलने की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button