CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज आंधी के साथ तेजी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में मंगलवार की शाम मौसम ने करवट ली। मंगलवार की शाम तेज गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को गर्मी से रहत दिलाई है। बीती रात हुई तेज बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार के मौसम की जानकारी भी दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।
तापमान में आएगी गिरावट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और जमकर बारिश होगी। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, दंतेवाड़ा समेत कई अन्य जिलों में जमकर बारिश होगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 15 जून के आसपास पूरे राज्य में मानसून के सक्रीय होने की बात कही है।
बिलासपुर रहा सबसे गर्म जिला
CG Weather Update Todayवहीं, अगर मंगलवार के तापमान की बात करें तो न्यायधानी बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41.7°C दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41.3° C दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि, बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।