छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन गरज-चमक के साथ होगी बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट…

CG Weather Update Todayछत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को चिलचिलाती धुप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां हर रोज मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर में रविवार शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला था। रविवार शाम हुए मौसम में बदलाव के बाद रायपुर के आस-पास के इलाकों में बारिश भी हुई थी। बारिश होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी

वहीं, बात की जाए सोमवार यानी आज के मौसम की तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम के करवट लेने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चापा, रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

 

Read more Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल – डीजल कि कीमतों मे हुयी कटौती! जानें आज का रेट?

 

 

लोगों को मिल सकती गर्मी से राहत

CG Weather Update Today मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि, भीषण गर्मी से चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा समेत कई अन्य जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और इसी के चलते भीषण गर्मी का प्रकोप सबको झेलना पड़ रहा है। बारिश होने ने से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button