छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ का असर… इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, और सूरजपुर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

 

सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर

CG Weather Update Todayमौसम विभाग ने बताया कि, फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते दिनों को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 06.9°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ।

 

read more Public Holiday News: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें हॉलीडे लिस्ट

छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘दितवाह’ का कैसा होगा प्रभाव

CG Weather Update Today 28 नवंबर को चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है। हालांकि इस सिस्टम का छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिलने की संभावना है

Related Articles

Back to top button