CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में इन 22 जिलों में कहर बरपाएगा मानसून, IMD ने जारी किया Alert…!

CG Weather Update Today छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश पर सोमवार को ब्रेक लगा है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई, तो वहीं कई जिलों में बारिश नहीं हुई। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में दिन भर सूरज ने आंख मिचोली खेली। राजधानी में दोपहर के बाद बदल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि, बीते दिनों हुई बारिश के चलते प्रदेश में मौसम ठंडा बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में आज बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, रायगढ़, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, और सुकमा जिले में बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Vrat: आज मनाई जाएगी हरियालिका तीज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विध…
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
CG Weather Update Todayवहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की संभावना भी जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।



