CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

CG Weather Update Today छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। बीते दो दिनों से रात में प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। शुक्रवार और शनिवार रात को हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिला है। शनिवार रात भी राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में रविवार को भी भारी होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में आज भी दिन भर बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
CG Weather Update Todayमौसम विभाग ने आगे बताया कि, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी-तूफ़ान भी चल सकता है। आंधी-तूफ़ान और बारिश के बीच कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले और बारिश के समय पेड़ या खुली जगह पर ना रहे।