छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम करेगा तांडव, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश.

CG Weather Update Today  छत्तीसगढ़ में पिछले 3-4 दिनों से मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। मंगलवार दोपहर में कुछ देर बारिश हुई तो, मगर वो भी लोगों की परेशानी दूर नहीं कर पाई। प्रदेश में बारिश ना होने के चलते कई जिलों में लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर लगा ब्रेक अब हटने वाला है। इसका मतलब ये है कि, प्रदेश में अब फिर से जमकर बारिश होगी।

 

यह भी पढ़ें: Rashifal: 6 अगस्त इन पांच राशि वालों की आय में बढ़ोतरी और नौकरी में तरक्की के योग, पढ़िए आज का राशिफल!

इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफ़ान चलेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को बढ़ती उमस से भी छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

बारिश से किसानों को होगा फायदा

CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस बार होने वाली बारिश से किसानों को भी फायदा मिलेगा। वहीं रायपुर का तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है।

आज और कल का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा (Moderate Rainfall) और एक-दो स्थानों पर वज्रपात (Lightning Strike) की संभावना जताई है। कल भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गई है।

 

सिनॉप्टिक सिस्टम में तीन बड़े बदलाव

औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough at Sea Level) अमृतसर से होते हुए अरुणाचल तक जा रही है।

उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर 4.5 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर ऊपरी हवा का चक्रवात (Upper Air Cyclonic Circulation) बना हुआ है।

उत्तरी तमिलनाडु तट से दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर 1.5 से 7.6 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है।

बारिश के आंकड़े, कहां-कितनी बारिश हुई?

CG Weather Update Todayपिछले 24 घंटे में करतला में 4 सेमी, नगरी में 3 सेमी, अंतागढ़ और भैसमा में 2 सेमी, मैनपुर में 2 सेमी, रामानुजगंज, रामचन्द्रपुर, कुनकुरी, कोंटा और बड़े बचेली में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अगस्त की शुरुआत में उमस और गर्मी (Humidity and Heat) ने लोगों को परेशान किया है, लेकिन 7 अगस्त से प्रदेश में फिर झमाझम बारिश (Heavy Rainfall in Chhattisgarh) की वापसी होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बिजली गिरने से सावधानी बरतने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में ठंडक और राहत की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button