छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले 12 घंटों में इन इलाकों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, रायपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी….

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की जनता को रविवार को भीषण बारिश से राहत मिली है। रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद दिन भर मानसून पर ब्रेक लगा रहा। वहीं सोमवार की सुबह भी प्रदेश के कई इलाकों में बिना बारिश के ही हुई। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में सुबह से ही धुप निकली हुई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

 

 

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में सूर्य देव बादलों में लुका-छुपी करेंगे। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, मोहला-मानपुर, धमतरी समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में दोपहर में भारी बारिश हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: Rashifal 2025: आज सावन महीना के तृतीय सोमवार को इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का अच्छा साथ और होगा धन लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

मौसम विभाग ने जताई बिजली गिरने की संभावना

CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान घर, ऑफिस या दुकान से बाहर न निकले। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि, अगर कोई घर से बाहर है और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो किस सुरक्षित जगह ही रुके।

 

रायपुर का मौसमी पूर्वानुमान

राजधानी में आज आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। तापमान 24°C से 30°C के बीच रहने का अनुमान है। पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की आशंका है।

 

Read more Parliament Monsoon Session: ‘पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज लोकसभा में 16 घंटे की होगी बहस, राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत

 

 

जहां सबसे ज्यादा बरसे बादल (वर्षा मिमी में)

10 सेमी: भानुप्रतापपुर

9 सेमी: बड़े बचेली

7 सेमी: औंधी

6 सेमी: खड़गांव, दुर्गकोंदल, कोटा, दौरा कोचली

5 सेमी: मानपुर, गंगालूर, सूरजपुर, पटना, प्रतापपुर, सोनहत, साल्हेवारा, बास्तानार, लालबहादुर नगर, कोटाडोल

4 सेमी: रामानुजनगर, मोहला, डोंगरगढ़, बीजापुर, डोंगरगांव, पिथौरा, अंबागढ़ चौकी, कुकदूर

3 सेमी: बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुआकोंडा, कांकेर, अंतागढ़, नेरहरपुर, छोटेडोंगर, कांसाबेल समेत कई अन्य स्थान

मौसम प्रणाली की स्थिति

उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव क्षेत्र अभी भी सक्रिय है और समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक इसका प्रभाव बना हुआ है। यह क्षेत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव के साथ कमजोर पड़ सकता है।

 

CG Weather Update Today साथ ही एक ट्रफ (द्रोणिका) रेखा उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तरी पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है, जिससे लगातार नमी आ रही है और बारिश की संभावना बनी हुई है। मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है।

Related Articles

Back to top button