छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून! कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी…

CG Weather Update। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार थम सी गई थी, जिससे प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों में तापमान ने लोगों को बेहाल कर रखा था। लेकिन अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर लगा ब्रेक अब हटने वाला है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है।

 

Also read अब उत्तर प्रदेश में बनेंगी 3 नई ‘प्राइवेट यूनिवर्सिटी’, प्राइवेट यूनिवर्सिटी के नाम और जगह का भी ऐलान कर दिया गया है।

 

 

मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर में भी आज बादलों की घेराबंदी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में लोगों को मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

Read more रक्षाबंधन के दिन क्यों किया जाता है श्रवण कुमार का पूजन, जान लें सोना पूजन की संपूर्ण विधि मुहूर्त समेत

 

CG Weather Updateहालांकि मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश में बारिश रुक-रुककर होगी और कहीं-कहीं पर ही भारी वर्षा देखने को मिलेगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और जब तक बहुत ज़रूरी न हो, तब तक खुले स्थानों पर निकलने से बचें। मानसून की इस वापसी से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं आम जनजीवन को भी उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button