अन्य खबरछत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज तेज आंधी के साथ हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट….!

CG Weather Update  छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चिलचिलाती धुप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार दिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी से परेशान जनता के लिए एक सुकून भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज यानी रविवार को मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर के बाद दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हो सकती है।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना भी जताई गई है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

CG Weather Updateमौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर, राजधानी रायपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दुर्ग और भिलाई समेत प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button