CG Weather Temperature Increase: छत्तीसगढ़ में आज रहेंगे लू के आसार, अगले दो, दिनों में तापमान में हो सकती है वृद्धि, IMD की एडवाइजरी जारी…

CG Weather Temperature Increase छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में भी इसमें और इजाफा होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राज्य के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है, हालांकि 30 मार्च को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 62 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर के बीच सक्रिय है, लेकिन इसका छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसी वजह से 28 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।
तापमान बढ़ने का जारी रहेगा सिलसिला
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान (CG Weather Temperature Increase) बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि 30 मार्च को हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा।
मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 1-2 डिग्री बढ़ेगा पारा
अगले दो दिनों में मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान (CG Weather Temperature Increase) 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद आने वाले दो दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को तापमान बढ़ेगा। इससे लू चल सकती है। डॉक्टरों के अनुसार सामान्यजन दोपहर में घर से न निकलें तो बेहतर रहेगा। अगर जरूरी काम हो तो सिर पर गमछा ढंककर ही निकलें। पानी कम से कम 7 से 8 लीटर पीएं। ताकि शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनी रहे।
राजनांदगांव सबसे गर्म, अंबिकापुर में ठंडी रातें
CG Weather Temperature Increase पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। राजनांदगांव (CG Weather Temperature Increase) में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। राजधानी रायपुर में 28 मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है।