CG Weather News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले 5 दिन तक तेज आंधी के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…

CG Weather News छत्तीसगढ़ में मौसम का रुख पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को रायपुर, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर और जशपुर समेत कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। वहीं आंधी-तूफान के चलते मुंगेली, बलौदाबाजार और जांजगीर जिलों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो ग
तेज हवाओं और ओलों के साथ आई बारिश से प्रदेश के तापमान में करीब 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल में जहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं अब तापमान में तेज गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दलहन और तिलहन के साथ-साथ रबी की फसलों पर इसका सीधा असर पड़ा है। खासकर पेंड्रा, कवर्धा और कोरबा में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
रायगढ़ जिले में मंगलवार को अचानक मौसम बदला और तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। यहां कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। बलौदाबाजार-भाटापारा और जांजगीर में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है।
पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का जिक्र करते हुए सरकार से प्रभावित किसानों को सर्वे के बाद उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रायपुर के धरसीवां क्षेत्र के पंडरभट्टा, मुर्रा और कूंरा गांवों में धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते फसलों का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सब्जियों पर भी इसका गहरा असर बताया।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में फिलहाल एंटी साइक्लोनिक एक्टिविटी और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम में बदलाव बना रहेगा। अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर वृद्धि होने की संभावना है।
Read more CG Today News: साय कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर…
CG Weather Newsमौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। रायगढ़, राजनांदगांव, जाँजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज आंधी तूफान की आशंका जताई गई है। वहीं कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, सूरजपुर, पेंड्रा, बलरामपुर और कोरबा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों में बीजापुर में 70 मिमी, अंतागढ़ और उसूर में 30 मिमी, जबकि बेलरगांव, पखांजूर, कांकेर और कुटरु में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है।