"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, अगले कुछ दिनों में फिर बढ़ेगा तापमान...
छत्तीसगढ़

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, अगले कुछ दिनों में फिर बढ़ेगा तापमान…

CG Weather News छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं का दौर जारी है. कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंडी से लोग परेशान हैं तो कहीं शीतलहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. अगले 24 घंटे में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद प्रदेश में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ जाएगा. रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री बीजापुर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे ठंडा बलराम बोल रहा, जहां पांच डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

 

Read more Bigg Boss 18: बिग बॉस के ‘लाडले’ नहीं, करणवीर मेहरा ने जीती BIG BOSS की ट्रॉफी..

 

CG Weather Newsराजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब करीब रहने की की संभावना.

Related Articles

Back to top button