छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg Weather: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम,रात में रहेगी हल्की ठंडक

Cg Weather :छत्तीसगढ़ में 23 फरवरी से कहीं-कहीं पर हल्के बादल और बारिश के फिर आसार बन रहे हैं। समुद्र से आने वाली नमी के कारण प्रदेश में मौसम थोड़ा बदल जाएगा। यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक रहेगी। इससे पहले प्रदेश में मौसम स्थिर रहेगा। दिन और रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। यानी रात में हल्की ठंडक रहेगी। हालांकि राजधानी रायपुर में रात के न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अभी मौसम शुष्क है।

दिन और रात का तापमान सामान्य और उससे ऊपर बना हुआ है। यही वजह है कि दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है। रायपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान दिन का तापमान 33.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

Read more: Crime News: 2 पुलिस अधिकारियों समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

यह भी नार्मल से 4 डिग्री अधिक है। इस वजह से रात में भी हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। रायपुर के अलावा बिलासपुर, जगदलपुर और राजनांदगांव व आस-पास के इलाकों में भी यही हालात हैं। इन शहरों में भी दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक पहुंच गया है। इससे यहां भी ठंड कम होने के साथ ही गर्मी महसूस हो रही है। प्रदेशभर में अभी न्यूनतम तापमान सिर्फ अंबिकापुर में सामान्य से 1 डिग्री कम चल रहा है। यहां रात का तापमान 11 डिग्री रिकार्ड किया गया।

कहीं-कहीं बादल-बारिश के बनेंगे हालात
Cg Weather मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 22 फरवरी तक प्रदेश में मौसम में किसी तरह का विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक नमी बनी रहने से कहीं-कहीं पर बारिश के हालात बनेंगे। राजधानी रायपुर में सोमवार को सुबह हल्का कुहासा रहेगा। इसके बाद आसमान में हल्के बादल भी छाएंगे। दिन का तापमान 34 और रात में पारा 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button