छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG VYAPAM Guidelines: छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए व्यापम ने जारी की नई गाइडलाइन, उल्लंघन करने पर परीक्षा से बाहर

CG VYAPAM Guidelines  छत्तीसगढ़ व्यापम ने आगामी परीक्षाओं के लिए अद्यतन दिशा-निर्देश जारी किये है जारी दिशा-निर्देश के तहत परीक्षार्थी, परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लें ताकि उन्हें परीक्षा दिवस को कोई असुविधा न हो, परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके, परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे बंद कर दिया जावेगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आयें।

 

वहीं, काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग का कपड़े पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतारकर सुरक्षा कर्मी से जांच कराना होगा। स्वेटर हेतु हल्के रंग एवं आधे बांह का बंधन नहीं होगा, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा तभी परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी, फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है, परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है, परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है, प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी, परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

 

यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले कर परीक्षा केन्द्र में आये,परीक्षार्थी, परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल पाइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाये, चयन, प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा, निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी।

 

read more Rashifal 2025: कुंभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, जाने बाकि राशियों का राशिफल!

 

पोशाक एवं सामग्री संबंधी नियम

वर्जित रंग: काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना सख्त वर्जित होगा।

 

स्वेटर: केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर उतारकर जांच कराना अनिवार्य होगा। स्वेटर के रंग या आस्तीन (half sleeve) की लंबाई पर कोई बंधन नहीं है

पोशाक एवं सामग्री संबंधी नियम

वर्जित रंग: काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना सख्त वर्जित होगा।

 

स्वेटर: केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर उतारकर जांच कराना अनिवार्य होगा। स्वेटर के रंग या आस्तीन (half sleeve) की लंबाई पर कोई बंधन नहीं है।

 

आभूषण: कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना वर्जित है।

 

फुटवियर: फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति है।

Job
Job

वर्जित सामग्री: परीक्षा कक्ष में निम्नलिखित वस्तुएँ ले जाना पूर्णतः वर्जित है:

 

किसी भी प्रकार का संचार उपकरण (Communication Device)

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Device)

इलेक्ट्रॉनिक घड़ी (Smart/Electronic Watch)

पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि

Related Articles

Back to top button