CG Vidhansabha CAG Report: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 15वां दिन, सदन में दो ध्यानाकर्ष लगाए जाएंगे.

CG Vidhansabha CAG Report: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज 19 मार्च को 15वां दिन है। बजट सत्र में आज सीएम विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। वहीं बस्तर के आश्रम, छात्रावास में हुई बच्चों की मौत का मामला सदन में गूंजेगा। इस बीच सदन में विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीन पत्रों को पटल पर रखेंगे। इसी के साथ ही CAG की रिपोर्ट (CG Vidhansabha CAG Report) भी सदन में पेश की जाएगी। जिसमें कई विभागों में हुई गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है। वहीं GST की वार्षिक रिपोर्ट पटल पर वित्तमंत्री रखेंगे। इस रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि कितना कलेक्शन हुआ है। इसकी परफॉर्मेंस बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा।
Read more Ration Card धारकों की हुई मौज़ फ्री मिलेगा गेहूँ, चावल, नमक, बाजरा लिस्ट जारी ग्रामीण राशन कार्ड
दो संशोधन विधेयक पर चर्चा
CG Vidhansabha CAG Reportसदन में आज दो संशोधन विधेयक (CG Vidhansabha CAG Report) पर भी चर्चा की जाएगी। दोनों विधेयक पर विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है। वहीं आज दो ध्यानाकर्षण और 9 याचिकाएं प्रस्तुत होगी। इन ध्यानाकर्षण सीएम विष्णुदेव साय के विभाग से जुड़े हुए हैं।