CG Vidhan Sabha 2025 Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन, भारतमाला प्रोजेक्ट गड़बड़ी को लेकर सदन में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग…

CG Vidhan Sabha 2025 Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन कार्रवाई शुरू हुई। सदन में भारतमाला परियोजना के मुआवजे (CG Vidhan Sabha 2025 Update) का मुद्दा एक बार फिर गूंजा। विधायक अनुज शर्मा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाते हुए ई-वे बिल जांच के नाम पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। इसके अलावा, विधायक ओंकार साहू ने धमतरी जिले में अवैध प्लॉटिंग के मामले को सदन के समक्ष रखा।
सदन में छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक पटल पर रखा गया। मंत्री रामविचार नेताम ने संबंधित विभागों पर चर्चा की और बजट अनुदान मांगों पर विस्तार से बात की।
कांग्रेस ने सीबीआई को बैन किया था
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान। कहा- जांच में कहीं हीलाहवाला नहीं की जाएगी। कांग्रेस की सरकार ने तो CBI को बैन किया था। नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों की समिति बनाकर जांच की मांग की। भारतमाला प्रोजेक्ट गड़बड़ी को लेकर सदन में हंगामा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक। नेता प्रतिपक्ष ने हाईकोर्ट जाने का किया ऐलान। हाईकोर्ट जाने के ऐलान के साथ किया वॉकआउट। जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने किया वॉकआउट।
अवैध प्लॉटिंग मामले में सीबीआई जांच की मांग
धमतरी जिले में अवैध प्लॉटिंग (CG Vidhan Sabha 2025 Update) के मामले में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मामले की जांच आयुक्त से कराने का ऐलान किया। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और इसे सीबीआई के हवाले किया जाना चाहिए।
प्रश्नकाल के दौरान भारतमाला प्रोजेक्ट (CG Vidhan Sabha 2025 Update) का मुद्दा एक बार फिर उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 32 प्लॉटों को 247 टुकड़ों में बांटे जाने के मामले पर सवाल उठाया। उन्होंने कलेक्टर के जांच प्रतिवेदन में सामने आई जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि नायकबांधा में 13 खसरों को 53 प्लॉटों में बांटा गया है।
फर्जी नामांतरण से शासन को नुकसान
CG Vidhan Sabha 2025 Updateराजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि जांच में फर्जी नामांतरण से शासन (CG Vidhan Sabha 2025 Update) को नुकसान होने की बात सामने आई है। इस मामले में नायब तहसीलदार और 3 पटवारियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि तत्कालीन तहसीलदार अभनपुर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (CG Vidhan Sabha 2025 Update) ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को दोहराया है। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और इसे पारदर्शिता के साथ सीबीआई के माध्यम से ही सुलझाया जाना चाहिए।