छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में 26 से 29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रहेंगी रद्द, लोकल यात्रियों को होगी परेशानी

CG Trains Cancelled : छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली लोकल रेल सेवाओं पर एक बार फिर असर पड़ने वाला है। बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाली 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 26 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 के बीच रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा दो ट्रेनें अपने गंतव्य तक न जाकर बीच रास्ते में ही समाप्त होंगी, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

डोंगरगढ़ सेक्शन में काम, रायपुर और नागपुर मंडल प्रभावित

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह निर्णय नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ सेक्शन में परिचालन क्षमता बढ़ाने और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए लिया गया है। रद्द की गई 21 ट्रेनों में रायपुर मंडल की 11 और नागपुर मंडल की 10 मेमू पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं। इससे रायपुर-डोंगरगढ़ (Raipur Dongargarh train), गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी (NSB Itwari) और बालाघाट रूट पर चलने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी।

 

read more Winter Solstice Day: साल का सबसे छोटा दिन होगा आज; रात सबसे होगी लंबी, जानें कितने घंटे रहेगा अंधेरा

 

अलग-अलग तारीखों में अलग संख्या में ट्रेनें रद्द

रेलवे की जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर को केवल एक मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द (MEMU Train Cancelled) रहेगी, जबकि 27 दिसंबर को सबसे अधिक 10 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। 28 दिसंबर को 9 और 29 दिसंबर को एक मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। लगातार कई दिनों तक सेवाएं बाधित रहने से कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और ग्रामीण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

रायपुर–डोंगरगढ़ और गोंदिया–इतवारी रूट सबसे ज्यादा प्रभावित

रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में रायपुर-डोंगरगढ़, डोंगरगढ़-रायपुर, गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, बालाघाट-इतवारी और दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर शामिल हैं। इसके साथ ही रायपुर-इतवारी और इतवारी-रायपुर पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन नहीं होगा, जिससे छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच रोजाना आवाजाही करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा

 

रद्द होने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनें

  • 26 दिसंबर को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68711 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 29 दिसंबर को 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

दो ट्रेनें बीच रास्ते में होंगी समाप्त

रेलवे ने यह भी बताया कि 27 दिसंबर को रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर और डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा। ये ट्रेनें अपने पूरे रूट पर नहीं चलेंगी और बीच में ही समाप्त कर दी जाएंगी, जिससे लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित होगी

Related Articles

Back to top button