छत्तीसगढ़

Trains Cancel News: रेलवे ने बिलासपुर से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को किया कैंसिल, निकलने से पहले कर लीजिए चेक

Trains Cancel News: रेलवे ने बिलासपुर से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को किया कैंसिल, निकलने से पहले कर लीजिए चेक. छत्तीसगढ़ रेलवे से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा. इसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. इस कारण रेलवे ने खुलने व गुजरने वाली 24 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया एवं 2 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि ये गाड़ियां 18 फरवरी 2024 से 26 फरवरी तक निरस्त रहेंगी. निरस्त होने वाली ट्रेनों में ये ट्रेनें शामिल है. आइये जानते है.

Trains Cancel News: रेलवे ने बिलासपुर से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को किया कैंसिल, निकलने से पहले कर लीजिए चेक

Train cancellation details in Thiruvananthapuram Division

रद्द होने वाली गाड़ियां

  1. दिनांक 17 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  5. दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. दिनांक 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. दिनांक 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. दिनांक 19 से 27 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  10. दिनांक 19 और 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  11. दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
  12. दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी.
  13. दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  14. दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  15. दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  16. दिनांक 20 और 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  17. दिनांक 21और 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  18. दिनांक 21 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  19. दिनांक 22 और 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  20. दिनांक 22 और 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  21. दिनांक 22 और 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  22. दिनांक 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  23. दिनांक 25 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  24. दिनांक 26 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea : घर बैठे इस बिज़नेस को शुरू कर रोजाना कमाओ हज़ारो रूपये , जाने कैसे

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 18 फरवरी से 23 फरवरी’2024 तक परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 19 फरवरी से 24 फरवरी’2024 तक परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: HC Jobs 2024: हाई कोर्ट ने कई 50 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी से कर पाएंगे आवेदन

Related Articles

Back to top button