छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Train Route Timings Changed: नए साल से बदल जाएगा 130 ट्रेनों का टाइम-टेबल, यहां देखें सूची…

CG Train Route Timings Changed: छत्‍तीसगढ़ में नए साल के मौके पर ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया है। नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से करीब 130 ट्रेनें बदले हुए समय के अनुसार चलेगी। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उन ट्रेनों में एक्‍सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।

 

बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा जानकारी दी गई कि नए साल में ट्रेनों (CG Train Route Timings Changed) के रूट और समय में बदलाव किया गया है। यह नियम 1 जनवरी से लागू होगा। नए साल पर नई समय सारिणी के अनुसार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इसमें 62 ट्रेनें हैं, जिनका समय बदला है। ये ट्रेनें 5 से 10 मिनट पहले आएंगी। इसी तरह अन्‍य एक्‍सप्रेस समेत कुल 130 ट्रेनें इसमें शामिल की गई हैं। वहीं बाकी स्‍टेशनों में पहले की तरह ही समय सारणी रहेगी।

CG Train Route Timings Changedदेखें किन ट्रेनों का रूट और समय बदला गया…

CG train route, time table change list

CG train route, time table change list

 

Related Articles

Back to top button