छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Train Fire: आजाद हिंद एक्सप्रेस में लगी भीषण आग! यात्रियों में मचा हड़कंप

CG Train Fire छत्तीसगढ़ में पुणे–हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) के एक जनरल कोच में बुधवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रायगढ़ स्टेशन से पहले भूपदेवपुर–किरोड़ीमल नगर सेक्शन में हुई। इंजन से तीसरे जनरल कोच में अचानक धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

 

CG Train Fire: टीटीई ने दी आग की सूचना

पोल संख्या 599/21 के पास हुई इस घटना की जानकारी सबसे पहले ट्रेन में तैनात टीटीई चंचल कुमार ने कंट्रोल रूम को दी। सूचना में बताया गया कि इंजन से तीसरे जनरल कोच में आग लगने से तेज धुआं निकल रहा है। चेन पुलिंग के बाद कोच में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। एसीपी किए जाने के बाद ट्रेन को शाम 7:41 बजे नियंत्रित किया गया।

 

read more Share market today: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का तो निफ्टी 25800 के नीचे फिसला

 

अग्निशामक यंत्रों से पाया काबू

घटना के तुरंत बाद ट्रेन में मौजूद एसी मैकेनिक, गार्ड और लोको पायलट ने अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में कोच के भीतर रखे कागज में आग लगने की पुष्टि हुई है। जांच में किसी भी तरह का विद्युत शॉर्ट सर्किट नहीं पाया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को रात 8:23 बजे रवाना किया गया।घटना के कुछ ही मिनटों बाद, ट्रेन में मौजूद एसी मेकैनिक, गार्ड और लोको पायलट ने अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर आग पर नियंत्रण पा लिया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि कोच के भीतर रखे कागज में आग लगने का कारण था। जांच में किसी प्रकार का विद्युत शॉर्ट सर्किट नहीं पाया गया। स्थिति सामान्य होने पर, ट्रेन को रात 8:23 बजे आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

 

बीड़ी-सिगरेट से आग लगने की आशंका

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि किसी यात्री द्वारा जलती बीड़ी या सिगरेट फेंके जाने से कागज में आग लगी होगी, जिससे धुआं फैल गया। मामले में यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कार्रवाई के भय से कोई भी सामने नहीं आया।

 

रायगढ़ स्टेशन पर कोच की संयुक्त जांच

CG Train Fireघटनास्थल से रवाना होने के बाद ट्रेन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर एसएसई और विद्युत स्टाफ द्वारा संबंधित कोच की संयुक्त जांच की गई। जांच में किसी प्रकार की खतरे की स्थिति नहीं पाई गई। सभी सुरक्षा मानकों की पुष्टि के बाद ट्रेन को रात करीब 9 बजे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button