छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Train Cancelled News: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को बड़ा झटका! रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों को 19 दिनों के लिए किया रद्द, यहां देखें लिस्ट…

CG Train Cancelled Newsरेलवे ने 27 फरवरी तक बस्तर जिले में पैसेंजर ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी है। इस दौरान कुल 19 दिनों तक ट्रेनें नहीं चलेंगी, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन पर प्रभावित ट्रेन सेवा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बस्तर जिले में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन पर 9 से 27 फरवरी तक यात्री ट्रेनों की सेवा प्रभावित रहेगी। खासकर दंतेवाड़ा से किरंदुल तक रेल सेवा में बाधा रहेगी, क्योंकि यहां भांसी और बचेली रेललाइन के समेली घाट सेक्शन में दोहरीकरण का काम चल रहा है।

19 दिनों तक इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा

किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58501-58501)

किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18513-18514)

इन दोनों ट्रेनों का परिचालन दंतेवाड़ा तक ही किया जाएगा, और बाकी के रास्ते की सेवा 19 दिनों तक नहीं मिलेगी। हालांकि, मालगाड़ियों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा।

 

दोहरीकरण के काम की वजह से बाधित सेवा

किरंदुल से ओड़िशा के जैपुर स्टेशन तक और दंतेवाड़ा जिले में कमलूर से बचेली तक 219 किलोमीटर रेललाइन में दोहरीकरण का काम जारी है। इस सेक्शन में बचेली से किरंदुल के बीच 9.48 किलोमीटर दोहरी लाइन का काम पूरा हो चुका है।

 

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की आगामी जांच

27 फरवरी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) द्वारा बचेली-किरंदुल के बीच नई लाइन की जांच प्रस्तावित की गई है।

इसके पहले इन दोनों स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलाकिंग का काम पूरा किया जाएगा।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेलवे का काम

CG Train Cancelled Newsकिरंदुल से जैपुर के बीच दंतेवाड़ा-किरंदुल 42 किलोमीटर का रेलखंड अति नक्सल प्रभावित माना गया है। इस क्षेत्र में दोहरी लाइन बिछाने का काम तीन साल पहले पूरा किया गया था, जबकि बाकी क्षेत्र का कार्य अभी चल रहा है।

Related Articles

Back to top button