CG Train Cancelled list: रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी; 31 जनवरी तक 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

CG Train Cancelled list: रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में ट्रेनों के रद्द होने की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। बिलासपुर रेलवे जोन से हर महीने 50 से अधिक ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों की टिकटें पहले से बुक होने के बावजूद अचानक ट्रेनें रद्द हो रही हैं।
टिकट बुक कराने पर लंबी वेटिंग लिस्ट
ट्रेन रद्द होने के बाद दूसरी ट्रेनों में टिकट बुक कराने पर लंबी वेटिंग लिस्ट सामने आ रही है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रेलवे के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक कुल 14 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 4 ट्रेनों को बीच रास्ते में समाप्त किया गया है और 2 ट्रेनों का समय बदला गया है।
तीसरी लाइन परियोजना और नॉन इंटरलॉकिंग है कारण
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव नागपुर तीसरी लाइन परियोजना के तहत तुमसर रोड यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसी वजह से कई ट्रेनों को रद्द या नियंत्रित किया गया है। हालांकि रेलवे भविष्य में बेहतर सुविधाओं का दावा कर रहा है, लेकिन फिलहाल आम यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू रद्द
24 से 31 जनवरी तक गाड़ी 58817 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर रद्द
24 से 31जनवरी तक गाड़ी 58816 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर रद्द
24 से 31 जनवरी तक गाड़ी 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी पैसेंजर रद्द
24 से 31 जनवरी तक गाड़ी 58818 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर रद्द
24 से 31जनवरी तक गाड़ी 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी मेमू रद्द
24 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बालाघाट मेमू रद्द
28 से 31 जनवरी तक गाड़ी 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू रद्द
ये इन स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी
CG Train Cancelled list31 जनवरी तक गाड़ी 78811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी और गोबरवाही व तुमसर रोड पर रद्द रहेगी।
31 जनवरी तक गाड़ी 78812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू गोबरवाही तक चलेगी और गोबरवाही व तुमसर रोड पर रद्द रहेगी।
31 जनवरी तक गाड़ी 78813 तिरोडी-बालाघाट मेमू गोबरवाही व तुमसर रोड के बीच रद्द रहेगी।
31 जनवरी तक गाड़ी 78814 बालाघाट-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी और गोबरवाही व तुमसर रोड पर रद्द रहेगी।
30-40 मिनट के लिए नियंत्रित होंगी गाडिय़ां
CG Train Cancelled list29 जनवरी को गाड़ी 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- कोरबा शिवनाथ एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं तुमसार रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित होगी।
31 जनवरी को गाड़ी 12833 अहमदाबाद- हावड़ा एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं गोंदिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित होगी।



