अन्य खबरछत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Today News: CGPSC घोटाला मामले में CBI की बड़ी कार्यवाही, आरती वासनिक और पूर्व सचिव के बेटे सुमित ध्रुव समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

CG Today News छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने CGPSC के पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और सुमित ध्रुव, जो कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित पीएससी के पूर्व सचिव के बेटे हैं को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में निशा कोसले, दीपा आदिल, और जीवन किशोर ध्रुव शामिल हैं। सभी पांच आरोपी CGPSC परीक्षा में अनियमितताओं और घोटाले में शामिल पाए गए हैं। सीबीआई ने इनके खिलाफ जांच तेज कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कार्यवाही सीबीआई द्वारा छत्तीसगढ़ में चल रही जांच के तहत की गई है इस मामले में अब तक कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं और मामले की गहन जांच जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इस बड़े घोटाले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है ।

 

Read more EPFO: EPFO का नया फीचर लॉन्च, एक क्लिक में दिखेगा PF अकाउंट का पूरा ब्यौरा…

 

 

CGPSC परीक्षा घोटाले में कौन-कौन आरोपी हैं?

उत्तर: CGPSC परीक्षा घोटाले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में “आरती वासनिक, सुमित ध्रुव, निशा कोसले, दीपा आदिल, और जीवन किशोर ध्रुव” शामिल हैं।

 

सीबीआई ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: सीबीआई ने “पाँच आरोपियों को गिरफ्तार” किया है और मामले की गहन जांच जारी रखी है।

 

किसे गिरफ्तार किया गया है जो डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित था?

उत्तर: “सुमित ध्रुव”, जो कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित थे और पीएससी के पूर्व सचिव के बेटे हैं, को गिरफ्तार किया गया है।

 

CGPSC परीक्षा घोटाले की जांच किसने की है?

CG Today News: CGPSC परीक्षा घोटाले की जांच “सीबीआई” द्वारा की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button