छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Today News: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तक बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है आपके इलाके का हाल

CG Today News: छत्तीसगढ़ में मौसम मंगलवार को हुई बारिश के बाद मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मंगलवार तड़के जमकर बारिश हुई। बारिश होने के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक जमकर बारिश होगी।

 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

CG Today Newsमौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुख्यतः रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जिले में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

 

यह भी पढ़ें: Rashifal For Today : आज इन पांच राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, मान-सम्मान में होगी वृद्धि, पढ़िए 12राशियों का राशिफल

 

Read more Russia Earthquake: 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के साथ कांपी इस देश की धरती,

 

राजधानी में रुक-रूककर होगी बारिश

CG Today News: मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश की राजधानी रायपुर में आने वाले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर ना निकले।

अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश दर्ज

पिछले 24 घंटों की बात करें तो अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मुंगेली, दंतेवाड़ा, कांकेर, सूरजपुर, दुर्ग, पथरिया और जगदलपुर (Mungeli, Dantewada, Kanker, Surajpur, Durg, Pathariya, Jagdalpur) जैसे क्षेत्रों में अच्छी वर्षा देखने को मिली।

 

तापमान में भी बदलाव, दुर्ग सबसे ठंडा

CG Today News दिन सबसे ज्यादा तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 18.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा। यह प्रदेश में बारिश के चलते तापमान में गिरावट का संकेत है।

Related Articles

Back to top button