छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Today News: रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ी; छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट बदले, यहां देखें लिस्ट..

CG Today News मई 2025 में छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में सिरम टोली चौक पर एलिवेटेड रोड और रोड ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण तथा चक्रधरपुर मंडल के सागारा स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लागू किया गया है।

 

Read more BJP MP Webdite Hacked: BJP की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ का जिक्र…….!

 

CG Today Newsइस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की सूची जारी की है। यात्रा से पहले कृपया अपनी ट्रेन की स्थिति NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से जरूर जांच लें।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

क्रमांकट्रेन संख्याट्रेन नामपरिवर्तित मार्गतिथि
118478योग नगरी ऋषिकेश – पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेसईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, कटक11, 13, 16 मई 2025
218477पुरी – योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेसकटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब16 मई 2025

 

रद्द की गई ट्रेनों की सूची (मई 2025)

क्रमांकट्रेन संख्याट्रेन नामरद्द तिथियां
118113टाटानगर – बिलासपुर एक्सप्रेस12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29 मई
218114बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मई
318109/18110टाटानगर – नेताजी सुभाष चंद्र बोस

 

 

Related Articles

Back to top button