रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शहर के मध्य पूछापारा में 50 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Cg Raigarh Top News : *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है । कल दिनांक 24.02.2022 को लाखा जंगल पर शराब बिक्री कर रहे आरोपी को 40 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़े गये आरोपी को रिमांड पर भेजा गया था ।

गोधन न्याय योजना से महिला सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल

इसी क्रम में आज दिनांक 25.02.2022 के सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली सूचना पर पूछापारा में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई किया गया है । टीआई नागर को सूचना मिली थी कि पूछापारा इंदिरानगर प्राईमरी स्कूल के पीछे दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ पूछपारा जाकर शराब रेड कार्रवाई किया गया । एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया, मौके पर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम *शामधीन उर्फ श्यामधीन लहरे पिता बुधराम लहरे उम्र 40 साल निवासी पूछापारा थाना कोतवाली* बताया और भागने वाले को अपना साथी सुनील सोनी पिता सैलू सोनी निवासी पूछापारा बताया । आरोपी शामधीन उर्फ श्यामधीन लहरे के कब्जे से *50 लीटर महुआ शराब कीमती 15,000/- रूपये तथा बिक्री रकम ₹50* पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । आरोपी शामधीन उर्फ श्यामधीन लहरे एवं सुनील सोनी के विरूद्ध थाना कोतवाली *धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट* की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।

रायगढ़ के जूटमिल में आयोजित एसपी अभिषेक मीना का “जनदर्शन

Cg Raigarh Top News: शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर के हमराह रहे प्रधान आरक्षक सुमन चौहान हेमन पात्रे, आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, पुष्पेन्द्र जाटवर, रूपराम साहू की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button