रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहे दो युवकों पर कोतवाली पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

Cg Raigarh Today News : *रायगढ़* । आज दिनांक 05/03/2022 को प्रात: पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिला कि स्टेशन रोड़ पर दो लड़के आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर भयभीत कर रहे हैं । थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल थाना की पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर स्टेशन चौक के लिये रवाना हुये । जहां स्टेशन चौंक पर पहुंची कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा सुरक्षा पूर्वक दोनों लड़कों को चाकू लहराते पकड़ा गया जिनके पास से धारदार चाकू की जब्ती की गई है । आरोपियों के कृत्य पर दोनों *आरोपी (1) गुलशन सारथी पिता विजय सारथी उम्र 22 वर्ष निवासी चिराईपानी थाना कोतरारोड (2) प्रमोद चंद्रा उर्फ टेडगा पिता ननकी चंद्रा उम्र 20 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली* पर *धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* की कार्यवाही कर CJM कोर्ट रायगढ़ रिमांड पर भेजा गया है ।

 

सोशल मीडिया फ्रेण्ड्स की धमकी पर महिला को चुकाने पड़े 25 हजार रूपये

 

 

 

Related Articles

Back to top button