रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सारंगढ़ पुलिस के बढ़ते दबाव पर जंगल में चोरी किया ट्रैक्टर छोड़ भागा ट्रेक्टर चोर

Cg Raigarh Today Latest News *रायगढ़* । आज दिनांक 07.03.2022 को ग्राम सुंदराभांठा में रहने वाले अवधेश कुर्रे पिता सुखराम कुर्रे उम्र 44 वर्ष थाना सारंगढ़ के द्वारा सुबह थाना सारंगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी आईचर ट्रैक्टर को अपने घर के पास रोड किनारे प्रतिदिन की तरह खड़ी किया था जिसे दिनांक 06.03. 2022 की रात ट्रैक्टर के ट्राली को छोड़कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । चोरी के रिपोर्ट पर *अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 100/2022 धारा 379 IPC* थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा तत्काल अपने स्टाफ को चोरी गये ट्रेक्टर की पतासाजी में लगाया गया और मुखबिरों को चोरी गये *ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 जेड-1826* के संबंध में सूचना देने ‍निर्देशित किये कि कुछ घंटों के बाद ही चोरी गये ट्रेक्टर के *छुहीपाली के जंगल पास लावारिस हालत में* खड़े होने की जानकारी थाना प्रभारी सारंगढ़ को मिला जिस पर ट्रेक्टर को बरामद कर थाना लाया गया । अज्ञात चोर सारंगढ़ पुलिस के बढ़ते दबाव को भांपकर ट्रैक्टर को छोड़ जाना उचित समझा । सारंगढ़ पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।

फिर विवादों में कपिल शर्मा, नाराज फैन्स ने सलमान खान को भी घसीटा

Cg Raigarh Today Latest News : चोरी के अपराध कायमी के चंद घंटों बाद चोरी हुए *ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 जेड 1826 कीमती करीब ₹4,00,000* को बरामद की कार्रवाई में टीआई विवेक पाटले के साथ थाना सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कन्हैया खुटे, कृष्णा महंत की अहम योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button