युवती को पहले दिया शादी का प्रलोभन फिर बदनाम करने की धमकी देकर किया शारीरिक शोषण,सरिया पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजी जेल

Cg Raigarh News: *रायगढ़* । सरिया थानाक्षेत्र निवासरत नाबालिग बालिका *दिनांक 20.02.2022 को* अपने परिजनों के साथ थाना सरिया आकर *आरोपी विश्वजीत सिदार निवासी जलगढ़, सरिया* के विरूद्ध पिछले डेढ साल से शारीरिक शोषण करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया ।
थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा महिला संबंधी गंभीर अपराध की सूचना से पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल को अवगत कराया गया । महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशील एसपी मीना एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया द्वारा तत्काल पीड़िता का महिला अधिकारी से एफआईआर एवं कथन लेखबद्ध कराकर मेडिकल आदि की औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए आरोपी के घर दबिश दिया गया जो गिरफ्तार के भय से फरार हो गया । थाना प्रभारी सरिया के.के. पटेल अपने सक्रिय मुखबिरों को आरोपी के गांव, घर या आसपास देख जाने की सूचना देने निर्देश किया गया कि आज दिनांक 22.02.2022 को मुखबिर द्वारा *आरोपी विश्वजीत सिदार पिता नृपराज उम्र 23वर्ष निवासी जलगढ़ थाना सरिया* के घर आने और फिर ओडिशा की ओर जाने के निकले की जानकारी दिया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अविलंब आरोपी गिरफ्तारी के लिये रवाना होकर आरोपी के फरार होने के पूर्व आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे आज दिनांक 22.02.2022 को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Cg Raigarh News:पीड़ित बालिका बताई कि आरोपी विश्वजीत सिदार माह सितम्बर 2020 से प्रेम प्रसंग में शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद बालिका को बदनाम करने की धमकी देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था । बालिका जब विश्वजीत सिदार को शादी का दबाव बनाई तो विश्वजीत अपने घर से कहीं भाग गया था । *दिनांक 20/02/2022 को* बालिका अपने परिजनों को विश्वजीत सिदार की करतूत बताई । तब परिजनों से सलाह मशवीरा बाद बालिका द्वारा विश्वजीत सिदार पर अपराध दर्ज कराया गया । आरोपी विश्वजीत सिदार पर थाना सरिया में *अप.क्र. 37/2022 धारा 376 IPC 4, 6 Pocso Act* के तहत कार्रवाई कर गांव से ओडिसा फरार हो रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरिया के.के. पटेल, पॉक्सो एक्ट के मामलों में आरोपी को शीघ्र कड़ी सजा दिलाने पुख्ता साक्ष्यों के साथ चालान न्यायालय पेश किये जाने में जुटे हैं ।



