रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

अवैध बिक्री करने शराब परिवहन करते दो आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Cg Raigarh Live News : *रायगढ़* । अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरुद्ध चक्रधरनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है । इसी तारतम्य में चक्रधरनगर पुलिस ने महुआ शराब बिक्री करने परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने 02 आरोपियो से *15 लीटर महुआ शराब क़ीमती ₹1,500 एक मोटर सायकल ग्लैमर CG13-UD-8607 ₹30,000* जप्त किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ गांजा एवं शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चक्रधरनगर पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है ।

Cg Raigarh Live News: दिनांक 27-28.02.2022 के मध्य रात्रि चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज के पास मोटर सायकल पर गांजी की तस्करी करते युवक को 08 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था । वहीं कल दिनांक 28.02.2022 को चक्रधरनगर टीआई को मुखबिर द्वारा दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध महुआ शराब लेकर सकरबोगा से महापल्ली मार्ग में आ रहा हैं सूचना दिया गया । टीआई चक्रधरनगर द्वारा महिला प्रधान आरक्षक अरूणा चौरसिया के हमराह स्टाफ कार्रवाई के लिये टीम मौके पर रवाना किया गया जिनके द्वारा *ग्राम लोईंग अस्पताल के पास* मनेश्वर चौहान एवं खेमचंद साव को मोटर सायकल *हीरो ग्लैमर क्र0 CG13-UD-8607* में एक काले रंग के बैग के अंदर प्लास्टिक का झिल्ली में महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा गया है, आरोपियों के पास से 03 डब्बे में 5-5 लीटर महुआ शराब भरा हुआ 15 लीटर कीमती 1,500/ रूपये बरामद हुआ है । आरोपियों से अवैध महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल की जप्ती कर *आरोपी 1- मनेश्वर चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी बाजारपारा लोईंग 2- खेमचंद साव उम्र 43 वर्ष बीच बस्ती लोईंग थाना चक्रधरनगर* के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट क़ायम कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

रायगढ़ में खपाने के लिए आ रहा था गांजा, TI अभिनव कांत की टीम ने धर दबोचा,पुलिस कप्तान के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने बिछाया गया मुखबिरों का जाल

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, प्रधान आरक्षक अरूणा चौरसिया, लोमस राजपूत, आरक्षक संजय चौहान, चूडामणी गुप्ता, कीर्ति राजपूत, ओम प्रकाश पटेल की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button