छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Pre Deled Result 2025 Released: छत्तीसगढ़ डीएलएड प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक…

CG Pre D.El.Ed Result 2025 छत्तीसगढ़ में प्री डीएलएड 2025 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी किया है. परीक्षा देने वाले छात्र अब अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. इस बार 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनके लिए कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है.

बोर्ड ने बताया कि यह परिणाम फाइनल आंसर-की के आधार पर घोषित किया गया है. इससे पहले 10 जून 2025 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर छात्रों से आपत्तियां मांगी गई थीं. प्राप्त सुझावों की जांच के बाद बोर्ड ने संशोधित फाइनल आंसर-की तैयार की, जिसके आधार पर यह रिजल्ट घोषित हुआ है.

 

22 मई को हुई थी परीक्षा

CG Pre D.El.Ed 2025 परीक्षा का आयोजन 22 मई 2025 (गुरुवार) को किया गया था. परीक्षा की दूसरी पाली में यह परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक चली

कंबाइंड मेरिट लिस्ट में क्या है खास?

जारी की गई मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल प्राप्तांक, रैंक और कटऑफ विवरण शामिल हैं.

 

Read more Fastag: fastag का नया नियम लागू, अब लूज फास्टैग मिला तो ब्लैकलिस्ट करेगा NHAI, जानें क्या हैं नए नियम…

 

काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

पिछले वर्ष राज्य में 91 डीएलएड कॉलेजों में करीब 6720 सीटें थीं. इस बार कुछ संस्थानों को मान्यता न मिलने से सीटों की संख्या में बदलाव संभव है। काउंसलिंग प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने की संभावना है. हालांकि, इस बार प्रक्रिया किसी नई एजेंसी द्वारा आयोजित की जा सकती है.

 

ऐसे करें रिजल्ट चेक

vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.

“Pre D.El.Ed Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें.

कैप्चा भरकर लॉगिन करें.

स्क्रीन पर रिजल्ट देख सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button