छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग कल…

CG Panchayat Election 2025  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 17 फरवरी 2025 को होगा। इस चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद अब गांव की सरकार बनाने की तैयारी है। प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

पहला चरण  कल यानी 17 फरवरी को होगा। पहले चरण में 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। दूसरे चरण में 20 फरवरी 2025 को मतदान होगा। इस दिन 43 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। तीसरा चरण 23 फरवरी 2025 हो है। इस दिन 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।

 

CG Panchayat Election 2025तीन चरण में कब होगी मतगणना राज्‍य निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार 17 फरवरी को वोटिंग के बाद दूसरे दिन 18 फरवरी को काउंटिंग की जाएगी। इसी तरह 20 को वोटिंग के बाद 21 फरवरी को काउंटिंग होगी। इसके बाद 23 को वोटिंग होने के बाद 24 फरवरी को काउंटिंग की जाएगी। जिसमें सभी पंचायतों में सरकार का फैसला हो जाएगा। ये प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव  में ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उम्‍मीदवार, पंच (वार्ड सदस्य), जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सभी कैंडिडेट्स अब घर घर जाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  के लिए कुल 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील और 2,161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

Related Articles

Back to top button