"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Nikay-Panchayat Eletion: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए 23 सदस्यों की घोषणा पत्र समिति बनाई...
छत्तीसगढ़

CG Nikay-Panchayat Eletion: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए 23 सदस्यों की घोषणा पत्र समिति बनाई…

CG Nikay-Panchayat Eletionभारतीय जनता पार्टी ने निकट भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पार्टी ने स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने के लिए घोषणापत्र समिति का गठन कर लिया है।

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025

इस समिति की कमान बिलासपु विधायक और वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल को सौंपी गई है, जिन्हें संयोजक बनाया गया है। वहीं, सह संयोजक के रूप में नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को जिम्मेदारी दी गई है।

 

CG Nikay-Panchayat Eletion  23 सदस्यीय इस समिति में पार्टी के प्रमुख चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें अजय चंद्राकर और राजेश मूणत जैसे अनुभवी नेताओं के साथ-साथ जगदलपुर की मौजूदा महापौर सफीरा साहू को भी जगह दी गई है।

पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनावों में स्थानीय स्तर पर मजबूत रणनीति बनाकर जीत हासिल करना है। इसके लिए समिति के सदस्य जल्दी ही अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने अपनी नैरेटिव और कंटेट टीम भी तैयार की है। इस टीम की कमान सीएम विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा को सौंपी गई हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button