CG Nikay Chunav Date: छत्तीसगढ़ में आज होगा निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान..

CG Nikay Chunav Date: छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लगभग पूरी हो गई है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो गया था. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि आज चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान तक सकता है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. दोनों पार्टियों के उम्मीदवार टिकट के लिए जुगाड़ में लग गए हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों के चयन की कवायत तेज हो गई है.
समिति लेग अंतिम निर्णय
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद पद के प्रत्याशी चयन के लिए कमेटी किया जाएगा. बीजेपी में पार्षद प्रत्याशियों के नाम मंडलों से आने के बाद जिला समिति को भेजी जाएगी. जिला समिति पैनल बनाकर इसे संभागीय समिति के पास भेजेगी. बीजेपी के पार्षद प्रत्याशियों पर अंतिम मुहंर संभागीय समिति लगाएगी.वहां से नाम आने के बाद जिला समिति को भेजा जाएगा. इसके बाद पार्षद प्रत्याशी के नामों की घोषणा की जाएगी.
कैडर बेस पार्टी है बीजेपी
भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा, “बीजेपी कैडर बेस पार्टी है, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आवेदन कर रहे है. इसमें कोई बुराई नहीं है. जितने लोगों ने इच्छाएं जाहिर की है, उनके नामों का विचार किया जाएगा. मौजूदा पार्षदों को भी आवेदन देने कहा गया है. चयन समिति इसमें अंतिम निर्णय लेंगी.”
आज हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
CG Nikay Chunav Dateपंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण चरण में है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. इसका डाटा राज्य निर्वाचन आयोग को मिल भी गया है. संभावना जताई जा रही है कि आज राज्य निर्वाचन को प्रेस कांफ्रेंस कर अंतिम मतदाता सूची के आंकड़ों के साथ ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी.