छत्तीसगढ़

Cg News Train Cancel: छत्तीसगढ़ में 14 ट्रेनें फिर कैंसिल, देखे लिस्ट

Cg News Train Cancel रेलवे ने एक बार फिर डेवलपमेंट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार नागपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन के काम का हवाला देते हुए ट्रेनें कैंसिल की गई है। 24 फरवरी से 7 मार्च तक अलग-अलग दिनों में यह गाड़ियां नहीं चलेगी।

गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का काम होना है। बुधवार को भी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल की गई है। इसमें बिलासपुर मंडल के तहत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा।

रेलवे में लगातार चल रहा विकास कार्य

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही देश के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलमेंट का काम चल रहा है। इसके चलते बिलासपुर-कटनी रूट के साथ ही हावड़ा-मुंबई रूट सहित सभी दिशाओं की यात्री ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है।

इस बार नागपुर मंडल में तीसरी लाइन का काम होगा। रेलवे प्रशासन का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।

Read more: Cg News : रायगढ़ सहित 25 इंस्पेक्टर का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची PHQ ने जारी किया आदेश

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
  • 25 फरवरी और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 मार्च को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 7 मार्च को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 फरवरी और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

बदले हुए रूट पर चलने वाली गाड़ियां

  • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

Cg News Train Cancel 18 फरवरी से 27 फरवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

ट्रेन का नाम (नंबर) कब से कब तक
चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर (08269) 20 से 25 फरवरी 2024
चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर (08270) 20 से 25 फरवरी 2024
कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (06617) 19 से 25 फरवरी 2024
कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (06618) 20 से 26 फरवरी 2024
जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (11265) 19 से 25 फरवरी 2024
अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266) 20 से 26 फरवरी 2024
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234) 18 से 25 फरवरी 2024
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) 9 से 26 फरवरी 2024
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) 17 से 25 फरवरी 2024
भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) 19 से 27 फरवरी 2024
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247) 19 से 27 फरवरी 2024
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248) 19 से 26 फरवरी 2024
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस (11201) 19 से 25 फरवरी
शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202) 20 से 26 फरवरी 2024
चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755) 22 और 24 फरवरी 2024
अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756) 22 और 24 फरवरी 2024
रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751) 21 और 23 फरवरी 2024
चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस(11752) 22 और 24 फरवरी 2024
लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (12535) 19 और 22 फरवरी 2024
रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस (12536) 20 और 23 फरवरी 2024
सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828) 21 फरवरी 2024
जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस (20827) 22 फरवरी 2024
दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213) 25 फरवरी 2024
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214) 26 फरवरी 2024

 

 

Related Articles

Back to top button