CG News Today: छत्तीसगढ़ में 14 जून से एक्टिव हो रहा मानसून, इन इलाकों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश…

CG News Today छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी से बेहाल जनता के लिए अच्छी खबर है। ज्येष्ठ महीने की विदाई के साथ ही आज से आषाढ़ की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ प्रदेश में मानसून के आगमन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून 14 जून से छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो सकता है, जिससे अगले कुछ दिनों में कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
आज गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ने की संभावना जताई गई है। फिलहाल जो नमी वातावरण में बनी हुई है, वह मानसून के प्रवेश से पहले की स्थिति को दर्शा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन मौसमी बदलावों (Chhattisgarh Weather Report) से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
रायपुर में छाए रहेंगे बादल, पारा रहेगा नियंत्रण में
राजधानी रायपुर की बात करें तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। यहां का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उमस जरूर बनी रहेगी, लेकिन हल्की-फुल्की बारिश से शहरवासियों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
प्रदेशभर में तीन-चार दिनों के भीतर पहुंच जाएगा मानसून
हालांकि मानसून (Chhattisgarh Weather Report) अभी पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं कर पाया है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 3-4 दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। खासकर बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभागों में झमाझम बारिश की पूरी संभावना है। इससे खेतों की तैयारी कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
ये भी पढ़ें: Rashifal 2025: आज इन राशि वालों के लिए आय के नए-नए रास्ते खुलेंगे, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल
भीषण गर्मी के बाद राहत की फुहारों की उम्मीद
CG News Todayपिछले कुछ हफ्तों से लगातार तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा था, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा। लेकिन अब मानसून की दस्तक से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। साथ ही जलस्तर में वृद्धि और खेती-किसानी की शुरुआत भी इसी बारिश पर निर्भर है।