छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News Today: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, 1500 से लेकर 2500 तक में होती थी सौदा, तीन लड़कियों सहित पढ़े पूरी खबर

CG News Today छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यहां एक किराए के मकान में 1500 रुपए में सौदे किए जा रहे थे। पुलिस की एक टीम ग्राहक की भूमिका में वहां पहुंची और मकान से तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की है।

 

पुलिस को इस संदर्भ में शनिवार को सूचना मिली कि जगदलपुर के तेतरखूंटी इलाके में एक किराए के घर में यह रैकेट संचालित हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने इसे लेकर रणनीति बनाई। पुलिस ने उसी मुखबिर से दलाल का नंबर भी लिया, जिसने उन्हें इस रैकेट के बारे में सूचित किया था।

 

इस रैकेट की प्रमुख महिला ही थी, जो इसे संचालित कर रही थी। ग्राहक बनकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

इसके अलावा, पास के दूसरे कमरे में युवतियां और युवक मिले। इसके बाद बाहर खड़े बोधघाट थाने के जवानों ने छापेमारी की और सभी को पकड़ लिया। टीम सभी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। इनमें 3 युवतियों में 1 ओडिशा और 2 जगदलपुर की रहने वाली हैं। जबकि, 2 युवक विपिन एम जी. और प्रवीण ए पी है।

 

Read more India Bans pakistani Hindu Chardham yatra: भारत सरकार का बड़ा फैसला, अब चारधाम यात्रा नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी हिंदू…

 

सभी को भेजा गया जेल

 

CG News Todayपुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि, सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनके पास से 4500 रुपए कैश और कुछ फोन भी मिले हैं। फिलहाल, मामले में की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button