छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News Today: छत्तीसगढ़ में शादी समारोह का दूषित खाना खाकर 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती..

CG News Today शादी समारोह बना फूड पॉइजनिंग का केंद्र, बिलासपुर-कोरबा में 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन दो जिलों से फूड पॉइजनिंग के गंभीर मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। बिलासपुर और कोरबा जिलों में शादी समारोह में भोजन करने के बाद कुल मिलाकर 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़गए

CG News Todayछत्तीसगढ़ में एक ही दिन दो जिलों से फूड पॉइजनिंग के गंभीर मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। बिलासपुर और कोरबा जिलों में शादी समारोह में भोजन करने के बाद कुल मिलाकर 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। इनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

बिलासपुर के तुर्काडीह गांव में 45 बीमार, एक की हालत नाजुक

 

बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव में शादी समारोह के बाद फूड पॉइजनिंग (CG Food Poisoning) का बड़ा मामला सामने आया है। सतनामीपारा निवासी नीरज सांडे की बेटी की शादी में 23 अप्रैल की रात को तीन अलग-अलग गंजों में खाना बनाया गया था। शादी के अगले दिन सुबह तक 45 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। मरीजों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी और उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

डॉक्टरों के मुताबिक, एक गंज का चावल खराब था, जिससे यह संकट उत्पन्न हुआ। फिलहाल मरीजों की स्थिति स्थिर है लेकिन जागेश्वर नामक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे ICU में भर्ती किया गया है।

 

कोरबा में पैक्ड बूंदी खाने से बिगड़ी 50 लोगों की तबीयत

 

इसी दिन कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव में भी एक विवाह समारोह फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गया। यहां पर पैक पॉलिथीन में बंटी बूंदी खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों और बड़ों की तबीयत बिगड़ने लगी।

 

Read more UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट..

 

गांव में अफरा-तफरी मच गई और 43 बच्चों समेत 6 वयस्कों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम देर रात तक इलाज में जुटी रही। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

 

गर्मी में क्यों बढ़ते हैं फूड पॉइजनिंग के मामले?

CG News Todayगर्मियों के मौसम में फूड पॉइजनिंग (CG Food Poisoning) के मामले आमतौर पर बढ़ जाते हैं। ऊंचे तापमान पर बैक्टीरिया जैसे ई.कोलाई, सालमोनेला, स्टेफायलोकोकस और क्लॉसट्रिडियम बोट्यूलिनम तेजी से पनपते हैं, जो खाने को संक्रमित कर देते हैं। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल 60 करोड़ से ज्यादा लोग फूड जनित बीमारियों से प्रभावित होते हैं।

Related Articles

Back to top button