"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News Today : छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को मिला आईएएस प्रमोशन, यहां देखे पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के नाम.!!
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News Today : छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को मिला आईएएस प्रमोशन, यहां देखे पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के नाम.!!

Cg News Today :  छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को आईएएस प्रमोट किया गया है. डीओपीटी ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का प्रमोशन किया है. डीओपीटी ने इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी किया है. 

Read More:Gas cylinder subsidy : गैस कनेक्शन धारकों के लिए अलर्ट, तुरंत करा लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगी आपकी ‘गैस सब्सिडी’…

आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के नाम :-

आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में हीना अनिमेश नेताम, अश्विनी देवांगन, डॉ रेनुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार सार्वा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, तनुजा सलाम और डॉ. संतोष कुमार देवांगन शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button