छत्तीसगढ़

PM योजना को लेकर बड़ी खबर, आज से यहां लग रहा सर्वे कैंप…जाने पूरी खबर

Cg News: राजनांदगाव / छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड एसेसमेंट सर्वे के तहत राज्य शासन द्वारा विगत 15 नवंबर से रैपिड असेसमेंट सर्वे प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत वार्डों में शिविर का आयोजन 21 नवंबर गुरुवार को किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में नगर में लगातार सघन मुनादी भी कराई जा रही है।

आवश्यक कागजत के उपस्थित होना अनिवार्य

जहां शिविर लगेगा वहां आवश्यक कागजात के साथ पहुंचकर अपना आवेदन प्रस्तुत अपलोड करा सकते हैं।

तिथि अनुसार वार्ड में लगेगा शिविर

वार्ड क्रमांक 2 सामुदायिक भवन पंडरिया में पहला दिन 21 नवंबर को शिविर में सम्मिलित वार्ड वार्ड क्रमांक 1, 2, 3

दूसरा दिन शिविर स्थल वार्ड क्रमांक 5 सांस्कृतिक भवन पंडरिया में 22 नवंबर को सम्मिलित वार्ड 4, 5, एवं 6,

तीसरे दिन वार्ड क्रमांक 8 रावण मैदान सामुदायिक भवन में 25 नवंबर को सम्मिलित वार्ड 7-8 एवं 9 वार्ड शामिल होंगे।

चौथे दिन वार्ड क्रमांक 11 दैहान चौक कंडरा भवन सामुदायिक भवन में 26 नवंबर को सम्मलित वार्ड 10, 11, 12, एवं 13, पांचवें दिन नगर पंचायत कार्यालय भवन में

शिविर स्थल में 27 नवंबर को सम्मिलित वार्ड 14 एवं 15 वार्ड के निवासी सम्मिलित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button