छत्तीसगढ़

Cg News: PM मोदी 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशनों की रखेंगे आधारशिला, डोंगरगढ़ समेत 12 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर

Cg News डोंगरगढ़: भारतीय रेलवे में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल का एक अलग ही पहचान बना हुआ हैं। वर्तमान में पीएम मोदी 26 फरवरी 2024 को 40,000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल के 12 स्टेशन को भी शामिल किया गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी देशभर के रेल्वे स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल के 12 स्टेशन योजना भी शामिल है। वहीं डोंगरगढ़ समेत 12 रेल्वे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है।

Read more : Cg News: स्कूली बच्चों के लिए मंत्री केदार कश्यप ने की बड़ी घोषणा,अब फ्री में कर सकेंगे ये काम

Cg News डोंगरगढ़ समेत 12 रेल्वे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत सौन्दर्यीकरण और विकास कार्य होगा। यहाँ विश्व स्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी। इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल का इसी योजना के तहत विकास होगा। जहां आने वाले 50 साल के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों का विकास होगा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button